जमशेदपुर।
सामाजिक कुरीतियों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक सह सामाजिक संस्था ” प्रयास – एक कदम” के कलाकार शहर के विभिन्न विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर रहे हैं । इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से मानगो स्तिथ साउथ पॉइंट स्कुल से की गयी। इस दौरान संस्था के कलाकारों ने “बेटी बचायो बेटी पढायो “विषय पे नाटक का मंचन कर छात्रों को इस विषय की जानकारी दी । नाटक के जरिये कलाकारों ने छात्रों को समाज में फैली अन्य कुरीतियों के संदर्भ में भी जानकारी दी और उन्हें समाज से दूर करने का प्रण भी लिया । इस अवसर पर संस्था की प्रमुख रेनू शर्मा ने बताया कि हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा । ।इस दौरान संस्था के सदस्य कुमार कुणाल ने बताया कि छात्र की समाज का में बदलाव लाने का माध्यम हो सकते है क्योकि वही भविष्य में समाज का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में उनको अगर अभी से समाज में फैली कुरीतियो की जानकारी होगी तो आगे चलकर वही बदलाव लाएंगे।इस तरह के आयोजन को पूरा कर हम अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है और कलाकारों के माध्ययम से ही इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सहायता मिल सकती है ।हास्य से भरपूर इस नाटक का छात्रों ने भी भरपूर लुफ्त उठाया । नाटक में कुमार कुणाल,प्रेम दिक्षित, रेनू शर्मा ,पूजा अग्रवाल, बबलू राज, कृष्णा कर्मकार,ज्योति,प्रिया, रोशन ,विवेक,रमेश और राजू ने मुख्य भूमिका निभाई
Comments are closed.