जमशेदपुऱ।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर स्थित खऱखाई नदी में नहाने के दौरान अक बच्चा डुब गया। बच्चा के डुबने की खबर पर स्थानीय लोग काफी संख्या मे घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान स्थानिय लोगो ने रस्सी के सहारे बच्चा को खोजा । लेकिन बच्चा नही मिला। वही कदमा पुलिस के घटनास्थल पहुंचकर खाली हाथ लौट जाने से पुलिस के प्रति लोगो का काफी गुस्सा देखा गया।
इस सर्दभ मे बताया जाता है कि शास्त्रीनगर के रोड नबंर चार के पास दोपहर के दो बजे नदी मे सागर (10) नहाने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। और वह डुबने लगा। उसे डुबते देख एक महिला ने अपनी साड़ी फेंक कर उसे बचाने की भी कोशीश भी की । लेकिन नदी में तेज घार होने के कारण वह बह गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे की बरामदगी नही हो पाई थी।
Comments are closed.