जमशेदपुर।
रविवार की सुबह बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित खऱखाई नदी के बड़ौदा घाट मे नहाने के क्रम में तीन बच्चे डुब गए ।नदी मे नहा रहे स्थानिय लोगो के प्रयास से डुबते हुए तीन बच्चो मे दो को बचा लिया गया।लेकिन तीसरा बच्चा को बचाने सभी असफल रहे।वही गोताखोरो की मदद से तीसरे बच्चे की तलाश जारी है।बताया जाता है जिस बच्चे की तलाश की जा रही है उसका पहचान राजेश चौधरी के पूत्र आयुष चौधरी के रुप मे की गई है।
बताया जाता है कि आयुष सुबह सात बजे के करीब अपने चार दोस्तो के साथ खरखाई नदी मे नहाने के लिए बड़ौदा घाट आया। नहाने के क्रम मे तीन बच्चे डुबने लगे। तो नहा रहे एक व्यक्ति ने दो बच्चो को बाल पकड़ कर निकाल लिया। लेकिन तीसरा को बचाने मे वह असफल रहा। और वह पानी के तेजधारा मे वह बह गया। फिलहाल नदी मे स्थानिय गोताखोरो की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.