जमशेदपुर-नवरात्रा सह ज्वारा पूजा विशाल शोभा यात्रा के साथ विषर्जित

89
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

*शोभा यात्रा की राह में बिछाए गए फूल
*राश्ता में जल डाल कर लोगो ने मांगी मन्नत

श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडुंगरी में नव दिनों से चल रही नवरात्रि सह ज्वारा पूजा का विशर्जन आज मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाल कर गड़हाबासा के कुँए में विषर्जित कर पूजा की समाप्ति की गई,शोभा यात्र का नेतृत्व मंदिर समिति के अध्यक्ष सह भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा किया जा रहा था,19 ज्योति कलश को अपने सर पर रख कर महिलाये शोभा यात्रा में समम्मिलित होती है साथ ही ज्वारा को लड़कियाँ अपने सर पर लेकर विशर्जन करने चलती है,छातिशगाडी समाज के द्वारा चैत्र नवरात्र का यह पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है,छत्तीशगड में माँ बम्लेश्वरी की पूजा के समय इस चैत्र नवरात्र में भव्य मेले का भी आयोजन होता है,आज शोभा यात्रा के समय आसपास के लोगो ने पूरे राह में फूलों की बारिश की और राह को फूलों से पाटे रखा साथ ही अपनी मन की मुराद पूरी करने की आकांक्षा को लेकर जल डाल कर दंडवत प्रणाम किया ताकि उनकी मनोकामना पूर्ण हो,कमिटी की जश गीत मंडली और छत्तीसगढ़ से आये जश गायन मंडली ने मिलकर पूरे राश्ते भर भक्तिमय माहौल बनाये रखा,कई लोगो पर माता सवार भी हुई और पूजा अर्चना के माध्यम से उनको मनाया गया,टुइला डुंगरी से प्रारंभ कर गढ़ाबासा के कुएं में विशर्जन कर शोभा यात्रा समाप्त हुई ,उसके बाद मंदिर परिसर में पहुँच कर लोगो के लिए प्रसाद और भोग का वितरण किया गया,साथ ही नव दिनों से पूजा पाठ में लगे बैगा की आरती के साथ उनकी विदायगी का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन सब कार्य को सम्पन्न करने में दिनेश कुमार,ऐशराम साहू,परमानंद कौशल,मनीलाल साहू,महाबीर प्रसाद,गंगाराम साहू,मोतीलाल साहू,चंद्रिका निषाद,शुकालू निषाद,गिरधारी साहू,श्रीनू राव, कामेश्वर साहू,वीरेंद्र साहू,त्रिवेणी कुमार,मनोज निषाद,परमेश्वर साहू,प्रसाद राव, महिला समिति की ओर से जमुना देवी,हेमा देवी,इंद्रा साहू,नूतन साहू,मंजू ठाकुर,द्रौपदी साहू,मंजू साहू,कमला देवी,उमेश्वरी,सोनी,पार्वती,फूलों देवी,चांदनी,फुलेसर,पूजा,चित्रा,देववती,प्राची आदि काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में जगह जगह लोगो ने अपनी शक्ति अनुसार सेवा शिविर लगा कर सेवा की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More