जमशेदपुर ।
खरकई नदी में कूदने की कोशिश कर रही युवती को बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम तकरीबन 3:30 बजे उठत युवती आदित्यपुर पुल पर पहुंची रेलिंग के पास खड़ी होकर उसने अपनी एक चप्पल उतारू और नदी में फेंक दी ।फिर दूसरी चप्पल उतारू और नदी में फेंक दी उसकी मनसा को वहां से गुजर रहे लोगों ने भाप लिया । बिष्टुपुर शांति समिति के सदस्य सरदार गुरचरण सिंह भामरा भी वहां से गुजर रहे थे उन्होंने देरी नहीं की मोटरसाइकिल रोकी और उसकी कलाई पकड़ कर बोला बहन यह क्या कर रही हो। यूवती ने कहा वह जीना नहीं चाहती है वह सदमे में है। गुरु शरण ने शोर मचाते हुए मदद मांगी अन्य लोग रुक गए एक महिला ने फिर युवती का हाथ पकड़ा और उसे टी ओ पी ले गई सूचना पाकर घरवाले और बिष्टुपुर के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे फिर उस युवती को घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया ।
Comments are closed.