हाट में बनी सभी 75 दुकानों की साफ़-सफाई, प्रकाश व्यवस्था का दिया निर्देश
जमशेदपुर।16जुलाई
कुछ वर्ष पहले मानगो पुल के पास अक्षेस की तरफ से निर्मित सब्जी हाट में दुकाने बनकर तैयार हैं, किन्तु उपयोग में नहीं आने के कारण उनका समुचित रख रखाव नहीं हो पा रहा है साथ ही उक्त निर्माण कार्य में अक्षेस की तरफ से किये गए निवेश के एवज में कोई राजस्व भी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। सब्जी और फल आदि के फुटपाथी दुकानदारों को इस बाजार स्थल तक आने को प्रेरित करने के लिए फ़िलहाल साप्ताहिक सब्जी बाजार लगवाने का प्रयास विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शुरू किया है। आज रविवार को अपनी तकनीकी टीम के साथ बाजार परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर उन्होंने सम्बंधित कर्मचारियों को सभी दुकानों की साफ सफाई और समुचित रौशनी की व्यवस्था का निर्देश दिया। बताया कि डिमना रोड पर रविवार के दिन ग्रामीण इलाकों से आने वाले दर्जनों सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठते हैं जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि सड़क पर बैठे ऐसे दुकानदारों एवं उनके खरीददारों के साथ दुर्घटना की भी आशंका रहती है , इसलिए अभी फ़िलहाल हर रविवार को ऐसे साप्ताहिक हाट की रूप रेखा बनाई गयी है। संजय कुमार के साथ सहायक अभियंता रौशन रंजन, कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार , कनीय अभियंता सुखराम मुंडा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.