जमशेदपुर: उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आज जिला समाहरणालय कक्ष में जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, जुगसलाई नगरपालिका, चाकुलिया नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारियों व अभियंतागणों के साथ आय-व्यय, साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, रेन्ट फिक्सेशन, सैरात, नक्शा, पार्किंग आदि को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण तथा स्वच्छता सम्बंधी कार्यों के लक्ष्य को 2 अक्टूबर 2016 तक हर हाल में पूरा करने का सख्त निदेश दिया। जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने धीमे निष्पादन गति के चलते अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि यदि लम्बित कार्य ससमय पूर्ण नहीं होते तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् मिलने वाली सब्सिडी तथा अन्य प्रावधानों से नागरिकों को जागरूक कराने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार प्रचार-प्रसार का निदेश दिया। इस मौके पर सभी सम्बंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

