जमशेदपुर।
जिला पुलिस के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्रतिभावन नवयुवको को शहर के जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बुधवार को आई सी एल के तहत खेले गए मैच जे एफ सी और केरल ब्लास्टर्स के मैच दिखाया गया। यह मैच इन नवयुवको जिला पुलिस ने टाटा स्टील के सहयोग से देखा।मैच देखने आए नवयुवको काफी खुश हुए।
घाटशिला अनुमंडल के थे सारे नवयुवक
इस सबंध में ए एस पी (अभियान) प्रणव आनन्द झा ने बताया कि घाटशिला अनुमंडल के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के करीब 150 युवाओ और बच्चो ने मैच का आनन्द उठाया। ए एस पी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र घाटशिला, पटमदा, बोड़ाम,श्यामसुंदरपुर, मुसाबनी ,गुड़ाबांदा थाना के प्रभारियों को एक सप्ताह पहले ही कह दिया गया था। जो बच्चे पढाई के साथ साथ खेल मे भी प्रतिभाशाली हो उसका चयन करे। इसके आलोक मे सभी थाना के द्वारा करीब 150 युवाओ और बच्चो का चयन किया गया। उन्हे जिला पुलिस के द्वारा जमशेदपुर लाकर जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स मे मैच दिखाया गया। उन्होने बताया कि बच्चो को जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु के आदेश पर मनोरंजन के उद्देश्य से लाया गया था। ए एस पी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र मे भी काफी प्रतिभावन है।