स्थापना दिवस पर दो-दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ
कल से टैंकर द्वारा निःशुल्क जलापूर्ति सेवा होगी शुरू
‘सबरों’ संग मुख्यातिथों ने किया सहभोज
सात दशकों से विकास से वंचित, सात माह में मुख्यधारा से जुड़ेंगे : सांसद
जमशेदपुर। 16 अप्रैल
समाधान संस्था द्वारा रविवार को द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जादूगोड़ा स्थित खड़ियाकोचा टोला के ‘झरिया’ गाँव के दत्तक ग्रहण की औपचारिकता पूर्ण की गयी। मौके पर बतौर मुख्यातिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के अलावे विशिष्ट अतिथि पोटका की विद्यायिका मेनका सरदार तथा सम्मानित अतिथि के रूप में यूसीआईएल के सुरक्षा प्रमुख जे.सी. नायक समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहें। इस दौरान समाधान संस्था ने ग्रामीणों के समक्ष यह ऐलान किया कि उक्त गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करते हुए संस्था आगामी छह माह में विकसित करते हुए इसे आदर्श गाँव के रूप में स्थापित करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने बताया कि ‘सबर’ जाती के 22 परिवारों के इस गाँव में कुल 87 सदस्य रहतें हैं। स्वाधीनता के सात दशकों के उपरांत भी यह कस्बा मूलभूत सुविधाओं से अबतक वंचित है। संस्था इस गाँव को विकसित करने हेतु कृतसंकल्पित है।
वहीं अपने संबोधन में मुख्यातिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि संस्था के सदस्यों संग पूरे गाँव का दौरा किया और लोगों की आवश्यकताओं के अभावों को पूरी तरह महसूस किया। जरूरतमंद गाँव को खोज निकालने हेतु संस्था के प्रति उन्होंने कृतज्ञता भी व्यक्त किया। कहा कि वे पूरी तरह से समाधान को सहयोग करेंगे। कहा कि सात दशकों से ‘झरिया’ विकास से वंचित रहा, अब सात महीनों में स्थिति पूरी तरह से बदलेगी। एक समय भावुक होते हुए सांसद ने हाथ जोड़कर ग्रामीणों को नमन कर कहा “सबरों के सब्र और धैर्य को प्रणाम”। उन्होंने तत्काल मौके पर ज़िले के उपायुक्त एवं बिजली विभाग के एसडीओ को दूरभाष पर वार्ता करते हुए इस गाँव का दौरा करते हुए यथाशीघ्र विद्युतीकरण करने को आदेशित किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कहा कि विगत एक माह से समाधान के संग मिलकर क्षेत्र को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित अनेकों कार्यक्रम और योजनाएं सूचीबद्ध किए गए हैं। शीघ्र ही यहां विकास की गंगा बहेगी। कहा कि जल्द ही शहर से जोड़ने हेतु इस गाँव में सड़क निर्माण कराया जाएगा जिसकी सख्त आवश्यकता है। यूसीआईएल के सुरक्षा प्रमुख ने कंपनी की ओर से आश्वस्त किया कि वे पूर्ण रूप से इस गाँव के उत्थान और मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सहयोग करेंगे। जल्द ही इस गाँव के एकमात्र कुएँ की सफ़ाई करवाकर उसे स्वच्छ किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि संस्था बीते दो महीने से ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने के ध्येय से अनेकों प्रयास की है। लोगों में साफ-सफ़ाई के प्रति जागरूकता, नए लोगों को देखकर नमस्ते-जोहार करने की आदत को ग्रामीणों ने अपनाया है। वहीं बच्चों में रोज स्कूल जाने की आदत बन रही है। कहा कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को यथासंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
- वहीं रविवार को समाधान संस्था ने द्वितीय वर्षगाँठ के मौके पर झरिया गाँव वासियों के बीच सहभोज आयोजित समारोहपूर्वक स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य जाँच हेतु चिकित्सकीय शिविर भी लगाई गई थी जिसमें डॉ. बीके शर्मा (जेनेरल फिजीशियन) ने निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराते हुए समाधान के मुहिम को मज़बूती प्रदान की। गाँव के कुल 87 लोगों की जाँच कर उन्होंने आवश्यक दवाईयां और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।
- शिक्षा की जली अलख :
- झरिया गाँव के बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाते हुए समाधान की ओर से उन्हें आज स्कूली पोशाक के अलावे जूते-मोज़े, कॉपी-किताब,स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, क्रेयॉन्स, आदि उपलब्ध कराई गई। मुख्यातिथियों ने बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट कर अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता गिनाई।
- प्रस्तावित योजनाएं :
- गांव के उत्थान के मद्देनजर संस्था के आगामी कार्यक्रमों की विवरणी बताते हुए मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अच्छी सड़क, बिजली व्यवस्था शुरू करना प्राथमिकताओं में है। इसके अलावे यथाशीघ्र शौचालय निर्माण, गाँव में एक उद्यान, पेयजल की व्यवस्था को सुगम करने की बात कही। बताया कि नियमित रूप से समाधान के सदस्य भी प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को गाँव के लोगों को शिक्षित करेंगे और कौशल विकास से जुड़ी बुनियादी शिक्षा भी दिलाई जाएगी। बताया कि बहुत शीघ्र सभी लोगों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवाया जाएगा जिससे सरकारी योजनाओं से इन्हें लाभांवित किया जा सके।
- स्थानीय पत्रकार सम्मानित :
- समाधान को इस गाँव की समस्याओं से अवगत कराते हुए यहाँ कार्य करने को आग्रह करने वाले स्थानीय पत्रकार सुशील अग्रवाल, रंजन गुप्ता के अलावे पूर्व मुखिया खेलाराम, भाजयुमो अध्यक्ष रोहित सिंह, समेत अन्य को समाधान द्वारा मुख्यातिथियों के हाथों स्मृतिचिंन्ह भेंटकर सम्मानित करवाया गया।
- ये रहें मौजूद ।
- कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में विशेष रुप से संस्था के कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना,नर्मदेश्वर सिंह समेत स्थानीय निवासी पूर्व मुखिया खेलाराम, भाजयुमो नेता रोहित सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इस दैरान मुख्य रूप से समाधान के हरजीत भाटिया, तनवीर अख़्तर, गीता वगाड़िया, नर्मदेश्वर सिंह, अंकित आनंद, अमिता महेंद्रू, सुनीता सचदेव, अनिता विभार, कमलेश विभार, सरबजीत सिंह, आशिष गुलाटी समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.