जमशेदपूर।
आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्डपुरूलिया रोड नबंर 13 के रहने वाले शमसुल कवंर का 17वर्षीय पुत्र शहनवाज आलम के लापता हुए दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नही मिलने से परिजनो काफी निराश है। वही आज अपने लापता बेटे को खोजने के लिए शमसुल कवर ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मदद मागी है। इस मामले को लेकर एक पत्र उपायुक्त को सौपा गया है।
उल्लेखनीय है कि 4 सितबंर 2015 को शमसुल कवर का पुत्र शहनाबाज आलम शाम के सात बजे के लगभग घर से टयूशन पढने के लिए निकला।लेकिन आज तक वह वापस घर नही लौटा।इस संबंध मे 5सितबंर 2015 को आजादनगर थाना मे मामला भी दर्ज कराया गया था।लेकिन पुलिस को इस मामले कोई सफलता हाध नही लगी।
Comments are closed.