जमशेदपुर-देवशिल्पी की पूजा में गूंजे मन्त्र , बजी घंटियाँ , भक्तों ने कहा – दाढ़ी वाले बाबा की …….. जय
कौशिक घोष चौधरी
जमशेदपुर।
आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर इस्पात नगरी जमशेदपुर में धूम रही I शहर सहित आदित्यपुर औदोगिक क्षेत्र में सुबह से ही कर्मचारी अपने परिवार के साथ विभिन्न संस्थानों में जाकर भगवान विस्वकर्मा के दर्शन किये एवं पूजा अर्चना की गयी I सुबह से ही टाटा स्टील , टाटा मोटर्स एवं अन्य प्रतिष्ठानों में काफी भीड़ थी I कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के द्वारा विधिवत पूजा पाठ किया गया
एवं पूजन के पश्चात भोग प्रसाद का वितरण किया गया I
Comments are closed.