बावनगोडा चौक और मुर्दा मैदान के आसपास स्थित मांस दुकानों के बारे में ली जानकारी
शांति एवं समरसता से बकरीद मनाने के लिए की अपील
जमशेदपुर। कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष पदाधिकारी मानगो अक्षेस संजय कुमार ने गुरुवार देर शाम पुलिस बल के साथ आज़ादनगर क्षेत्र के कई इलाकों का औचक भ्रमण किया। इस औचक गश्त कार्यक्रम के दौरान बावनगोडा चौक के आसपास स्थित मांस दुकानों के लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी ली, हालांकि ज्यादातर दुकाने पहले से ही बंद मिली किन्तु कुछ व्यवसायियों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए पहले ही आवेदन दिया हुआ है। इस पर विशेष पदाधिकारी ने सिटी मैनेजर एस रहमान को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर जांचकर पात्रता पूरी करने वाले व्यवसायियों को एनओसी निर्गत करने की प्रक्रिया पूरी करें और जो व्यवसायी पात्रता पूरी नहीं करने के वावजूद मांस दुकान संचालित करें, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करवाएं। स्थानीय नागरिकों ने भी गश्तीदल का सहयोग करते हुए महवत्वपूर्ण जानकारियां दीं। विशेष पदाधिकारी के साथ आज़ादनगर के पुलिस निरीक्षक अंजनी तिवारी और थाना के पुलिस बल भी मौजूद थे। नागरिकों से अपील की गयी कि वे समरसता और सौहार्द्र के साथ बकरीद का पर्व मनाएं । उन्होंने थाना प्रभारी से भी क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग करवाते रहने को कहा।
स्ट्रीट लाइट और साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश
संजय कुमार ने कल शुक्रवार को मानगो के सभी मस्जिद परिसरों और ईदगाह स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर ब्लीचिंग आदि छिड़काव को लेकर सफाई एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया। साथ ही सभी ईदगाह स्थलों के आसपास स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित संवेदकों और तकनीकी अधिकारीयों को दिया। इस दौरान सिटी मैनेजर एस रहमान , सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान आदि मौजूद थे।
Comments are closed.