मिल रहीं जन शिकायतों को लेकर एलईडी लगाने वाली एजेंसी को दी गयी सख्त हिदायत
जमशेदपुर।
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले इलाके में एलईडी लगाने का कार्य कर रही एजेंसी ईईएसएल के स्थानीय प्रबंधकों को बुलाकर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तथा ससमय पूरा करने की हिदायत दी। एजेंसी द्वारा अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा भी की गयी। बताया कि अक्षेस कार्यालय को पिछले एक सप्ताह से उक्त एजेंसी की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ शिकायते मिल रहीं थी। सभी प्रकार की शिकायतों से उक्त एजेंसी के प्रतिनिधियों मधुकर और राजीव कुमार को अवगत करा दिए जाने के उपरांत एजेंसी की तरफ से आश्वस्त किया गया कि भविष्य में शिकायत का अवसर नहीं आएगा। संजय कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पहले ही कई सार्वजनिक अवसरों पर बोल चुके हैं कि दुर्गापूजा से पहले झारखण्ड के सभी निकायों में एलईडी लगाने का कार्य को संपन्न करना है अतः मानगो में भी सम्बंधित एजेंसी दुर्गा पूजा आरम्भ होने के पहले उक्त कार्य गुणवत्ता पूर्वक पूरा करना सुनिश्चित करे।
Comments are closed.