जमशेदपुर।
शहर के मानगो थाना क्षेत्र मे बैकुंठनागर रोड नबंर 4 में नदी किनारे बने मंदिर की दिवार गिर जाने से एक तीन साल की बच्चे की मौत उसमे दब जाने के कारण हो गई। बताया जाता है कि मृतक बच्चा दीवार के बगल मे ही साईकिल चला रहा था।वही इस घटना के बाद पुरे ईलाके मे मातम छा गया है।
इस सर्दभ में बताया जाता हैं कि मानगो स्थित बैकुंठनागर रोड नंबर 4 में धीरज चौधरी के तीन वर्षीय पुत्र शौर्या चौधरी उक्त मंदिर के पीछे अपनी साईकिल पर खेल रहा था । उसी दौरान मंदिर का दिवाल गिर गया ।जिसके चपेट में वह बच्चा आ गया। दिवार गिरते देख स्थानिय लोग वहां पहुंच कर बच्चे को निकाले । लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी कि अचानक दीवार गयी और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही इस घटना के बाद पुरे ईलाके लोगो को शौक की लहर छा गई।
Comments are closed.