जमशेदपुर।
शहर के जे आर डी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे आई एस एल मैच के तहत गुरुवार को चेन्नई ऍफ़ सी टीम का हौसला बढ़ाने ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन तथा नीता दानी जमशेदपुर शहर पहुंचे। सोनारी स्थित हवाई अड्डे पर उन्हें देखने के लिए शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुवार को चेन्नई ऍफ़ सी तथा जमशेदपुर ऍफ़ सी के बिच मुकाबला है, जहाँ एक तरफ जमशेदपुर शहर की अपनी टीम इस मैच में खेल रही है वहीँ चेन्नई ऍफ़ सी भी मैच के लिए तैयार है। चेन्नई ऍफ़ सी टीम के ओनर नीता दानी बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन तथा अपने टीम के खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैच में शामिल हो रहें हैं, हवाई मार्ग के जरिये दोनों जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर पहुंचे जहाँ शहर वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा था, बॉलीवुड स्टार को देखने के लिए शहर वासी बेताब थे, वहीँ हवाई अड्डे पर अभिषेक बच्चन ने कहा की जमशेदपुर शहर उन्हें काफी खुबसूरत नजर आया और यहाँ के लोग भी बहुत अच्छे हैं।
Comments are closed.