संवाददाता,जमशेदपुर,14 फरवरी


सीतारामडेरा थाना एरिया स्थित ह्यïूमपाइप छायानगर में विवाहिता को जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतका के पिता द्वारा मृतका के हसबेंड के अलावा ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वर्ष 2011 में हुई थी शादी
इस संबंध में बी ब्लॉक कल्याणनगर निवासी जगदीश सिंह ने कहा कि उन्होंने 24 जून 2011 को अपनी बेटी प्रियंका की शादी छायानगर निवासी लक्ष्मी सिंह के बेटे उपेन्द्र सिंह के साथ की थी. उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. इस बात की शिकायत भी उन्हें मिलती थी. कई बार मामले को सलटाने का प्रयास किया गया.
बांझ कहकर किया जाता था प्रताडि़त
जगदीश सिंह ने कहा कि दहेज के लिए उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. उन्होंने कहा कि प्रियंका को बांझ कहकर प्रताडि़त किया जाता था. इसके पहले वर्ष 2013 में भी उसके साथ मारपीट की गई थी. इस संबंध में चतरा के राजपुर थाना में कम्प्लेन भी दर्ज करायी गई थी. इसके बावजूद ससुराल वालों की प्रताडऩा का दौर नहीं रुका.
7.30 बजे जलने की सूचना मिली, 12 बजे हुई मौत
उन्होंने कहा कि 13 फरवरी की इवनिंग लगभग 7.30 बजे उनके दामाद उपेन्द्र सिंह ने फोन कर कहा कि प्रियंका जल गई है और वे लोग उसे लेकर टीएमएच जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही जगदीश सिंह टीएमएच पहुंचे तो पता चला कि प्रियंका पूरी तरह जल गई है. रात 12 बजे उसकी मौत हो गई.
हसबेंड समेत ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
इस संबंध में जगदीश सिंह ने प्रियंका के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कम्प्लेन दर्ज कराया है. उन्होंने प्रियंका के हसबेंड उपेन्द्र सिंह, ससुर लक्ष्मी सिंह, सास उड़हुल देवी, ननद अंजु व माया देवी के अलावा देवर अभय सिंह व निर्भय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है.