जमशेदपुर।
अगामी 25 अगस्त से शुरु हो रहे दारोगा बहाली की परीक्षा को लेकर गुरुवार को
जिले के उपायुक्त अमित कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू ने संयुक्त रुप से आज समाहरणालय सभागार एक बैठक किया। इस बैठक में जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजुद थे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी जोनल मैजिस्ट्रेट को कई दिशा र्निदेश दिये।
इस सबंध में उपायुक्त ने बताया कि यह परीक्षा 5 केन्द्रों पर 2 पाली में आयोजित होगी। प्रथम पाली का समय प्रातः 06ः45 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली 12ः15 बजे से 07ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। श्री कुमार ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाईन कम्प्यूटराईज होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही साथ कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा के संचालन हेतु संबंधित सभी जोनल मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिशा र्निदेश दिये। उन्होने कहा कि परिक्षारथियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। श्री कुमार ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परीक्षा है जो इतने बड़े पैमाने पर कम्प्यूटराइज तरीके से आयोजित की जा रही है।
बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू, अपर जिला दण्डाधिकारी सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित क्षेत्र के थानेदार, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग रॉची द्वारा दिनांक- 25 अगस्त से 07 सितबंर तक जमशेदपुर में आयोजित होनेवाले झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पी0टी0) का आयोजन होना है।
Comments are closed.