जमशेदपुर।
बिष्टुपुऱ थाना मे बिजली चोरी के आरोप मे पकड़ाया एक आरोपी थाना से भागने का प्रयास किया हालकि वह आरोपी को तुलसी भवन के पास गश्ती दल ने पकड़ लिया। घटना मंगलवार शाम की है जब एक बिजली चोरी करने का आरोपी बिष्टुपुर थाना से भाग गया । हालाकि पुलिस ने उसे कुछ ही दुरी स्थित तुलसी भवन के पास पकड लिया।
इस सदर्भ मे बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सोनारी से बिजली चोरी के आरोप मे पुलिस ने एक युवक को पुछताछ के लिए थाना मे लाया गया था। लेकिन वह युवक ने चुपके से थाना से भाग गया । गश्ती दल ने तुरंत उसे तुलसी भवन के पास पकड़ लिया ।
वही पकड़ये युवक ने कहा कि उसे बिना आरोप के पुलिस ने पकड लिया है। मुझे बीमार हो गया हुँ। दवांए मांगते मांगते थक गया और ठण्ड लगने के कारण मै अपने घर जा रहा था।
Comments are closed.