जमशेदपुर।

शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल बस्ती दो मुहानी के रहने वाले प्रेमी युगल की शादी सोनारी थाना परिसर में की गई । इस शादी के थाना मे पदस्थापित कई पुलिस कर्मी गवाह बने।
बताया जाता है कि निर्मलनगर की रहने वाली सपना को छह माह से पूर्व उसके ऑखे समीर महतो से लड़ गई । और ये प्यार का परवान इतना चढा कि दोनो ने घर से भागकर शादी कर ली। 15 दिन रहने के बाद लड़के ने उसे घर से निकाल दिया । सपना रोते बिलखते अपने घर पहुंची । और परिवार और स्थानिय लोगो की मदद से वह
इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की थी। पुलिस के दवाव में झुक कर समीर महतो सोनारी थाना अपने परिजनो को लेकर पहुंचा।
सोनारी थाना में दोनों प्रेमी युगलों के परिजनो के मनाया गया उसके बाद दोनो ने एक दुसरे को गले मे माला पहना कर विधीवत शादी कराई गई । इस शादी के गवाह स्थानिय लोगो के अलावे पुलिस कर्मी भी बने !वही प्रेमिका सपना का कहना है की मै इस शादी से काफी खुश हु और अपनी पुरी जिन्दगी अपने प्रेमी समीर महतो के साथ गुजारेगी !वही समीर का भी यह कहना है मै इसे अच्छे से रखुगा !
वही इस रिश्ते से प्रेमिका मां जोशना काफी खुश दिखाई दे रहे थे माँ का कहना है की जब यह लोग खुश है तब हमलोग इस रिश्ते को मान गये वही लड़की की उम्र पूछे जाने पर उसका जवाव देते हुए १७ साल बताया और आने वाले टुसू पर्व में यह 18 साल की होगी !