जमशेदपुरः गोलपहाड़ी खासमहल से लेकर आसनबनी तक सड़क तो बनाया गया, लेकिन नालों व पुलियों का निर्माण नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सड़कों की स्थिति जर्जर हो गयी है. उक्त बातें ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के महासचिव अंबुज ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. श्री ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के प्रयास से उक्त सड़क को बनवाया गया था. लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उक्त सड़क पर जहां तहां जल जमाव होने के कारण सड़क का तो बुरा हाल है ही, बारिश का भी पानी लोगों के घरों में घुस रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सांसद, विधायक व जिला परिषद् तीनों करते हैं. श्री ठाकुर ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से गदड़ा व गदड़ा गोविंदपुर मार्ग में पड़ने वाले पुलियों का पुणः निर्माण कराये जाने की मांग की है. साथ ही श्री ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो समिति बस्तीवासियों के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. जिसके तहत ब्लॉक एवं उपायुक्त कार्यालय पर मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने की बातें कही. इस अवसर पर समिति के मनोज कुमार सिंह, सत्येंन्द्र सिंह, शंभू सिंह, राजीव कुमार, निरंजन आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.