जमशेदपुर ।
पोटका प्रखंड के हाता स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा की ओर से चयनित डिजिटल गांव तिरिंग में डिजिटल साक्षरता अभियान गुरुवार को चलाया जायेगा। जिसके लिए पुरे गांव में प्रचार प्रसार किया गया है. इसके तहत बुधवार को तिरिंग प्रावि परिसर में बैंक खाता खोलने के लिए शिविर लगाया गया, जहां शाखा के वरीय प्रबंधक गोविंद हांसदा एवं पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद की उपस्थिति में तिरिंग गांव में छुटे हुए लोगों का बैंक खाता खोला गया. गुरुवार को डिजिटल सारक्षता अभियान के तहत बैंक के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में गांव के लोगों को लोगों के बीच ए.टी.एम. कार्ड का वितरण, कैसलेंस ट्रांजिक्सन, इ- पोस मशीन चलाने समेत डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दिया जायेगा, साथ ही बैंक खाता के साथ आधार एवं मोबाईल नंबर का लिंक किया जायेगा. इस दौरान बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया हाता के प्रबंधक गीता कुमारी सिंह, अमीत हेंब्रोम, बीसी श्रीकांत सरदार, हिकिम सरदार, छोटु पात्र, पारा शिक्षक कृष्ण सिंह सरदार आदि उपस्थित थे.
Prev Post
Comments are closed.