जमशेदपुर।
जाने माने कैंसर चिकित्सक डॉ एस के कुंडू पर गोली चालने के मामले में आरोपी लोगो की गिरफ्तारी के बाद आई एम ए का प्रतिनिधि मंडल एस एस पी मिलकर धन्यवाद दिया । और आई एम ए ने एसएसपी के पास आरोपी के द्वारा डॉ कुंडू पर अपनी मां का इलाज गलत करने के कारण इस घटना को अंजाम देने की बात कहने विरोध दर्ज कराया। उस बयान के खिलाफ के साथ साथ डॉ कुंडू के समर्थन में सारे डॉक्टर एक मंच में आ गए है। इसी को लेकर आई एम ए का प्रतिनिधी मंडल एस एस पी से मिला. एकतरफ पुरे मामले की जल्द खुलासा करने के लिए एस एस पी को बधाई दी। वही दुसरी ओर आरोपी के बयान पर विरोध जताया।
इस सबंध में आई एम ए के जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष मे साफ तौर पर कहा कि आरोपी की मॉ का इलाज सही तरीके से डॉ कुडू ने की थी। और अगर डॉक्टर ने सही ढंग से इलाज नही किया तो उसकी शिकायत उचित प्लेटफार्म में किया जाता । लेकिन जान मारने की धमकी देना या धमकाना उचित नही था। उन्होने साफ तौर पर कहा डॉ कुडू ने आरोपी की मां का इलाज सही ढंग सही किया। इस प्रकार का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। वही डॉ कुडू ने पुलिस के द्रारा इस मामले की जल्दी खुलासा कर देने के लिए बधाई दी।
Comments are closed.