जमशेदपुर।
पिछले दिनो गुरुग्राम में मुठभेड़ के बाद शहर के मोस्ट वाटेंड डॉन अखिलेश सिंह को लेकर जिला पुलिस लेकर शहर पहुंच गई। उसे स्लीपर क्लास मे लाया गया। अखिलेश सिह के साथ उसकी पत्नी गरीमा सिह भी मौजुद थी।
उल्लेखनीय है कि सजायाफ्ता अखिलेश सिंह बेल मे रिहा होने के बाद फरार चल रहा था। उसके तलाश मे जिला पुलिस कई दिनो से थी। लेकिन पिछले दिनो अखिलेश की गिऱफ्तारी स्थानिय पुलिस के सहयोग से मुठभेड़ के बाद गुरुग्राम से हुई थी। उसके बाद जिला पुलिस ने ट्रासपोर्टर सह जे एम एम नेता उपेन्द्र सिह .सोनारी निवासी अमीत राय, स्क्रेप कारोबारी से रंगदारी समेत कई लंबित मामलो को लेकर प्रोडक्शन वारंट पर जमशेदपुर लाने की अर्जी दी थी। जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए प्रोडक्शन वारंट गुरुग्राम के न्यायालय में भेजा था। यहां के न्यायालय ने गुरुग्राम के भोड़सी जेल प्रशासन को अखिलेश व उसकी पत्नि को जमशेदपुर भेजने का आदेश दिया था । उसी के तहत जिला पुलिस अखिलेश के साथ उसकी पत्नि गरिमा सिंह को लेकर शहर आ रही है। दोनो हरियाणा के भोड़सी जेल मे बंद थे।
मालूम हो कि अखिलेश के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 56 मामले दर्ज है । और उसकी पत्नि के खिलाफ बिरसानगर थाना मे जाली कागजात से बेनामी संपत्ति की खऱीद करने का मामला दर्ज है।
Comments are closed.