जमशेदपुर।06जूलाई
जिले के डुमूरिया प्रखण्ड के बांगबाकी के खारीदा पंचायत के खतपाल गांव के मोहनगुट्टू टोला मे बीती रात सुर्दशन माकुड़ ने तेजधाऱ हथियार भुजाली से घर मे सो रहे अपने बडे भाई गुरुचरण माकुड़(45) , उसकी पत्नी विमला माकूड़(40) , बेटी आलोचना माकूड़(15) हत्या कर दी है। इस दौरान मृतक का बेट राजेस माकुड भी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के टी एम एच में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सुर्दशन माकुड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस हत्या को प्रथम दृष्टि में सपंति विवाद मान रहे है ।
बताया जाता है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम जब बीती रात किया। जब उसका परिवार रात मे गहरी नींद में सोया था।
Comments are closed.