जमशेदपुर-डीएवी बिष्टुपर स्कूल में हुए ‘लॉटरी में सेटिंग’ पर भाजपा मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद ने की कार्यवाई की माँग
● डीएवी बिष्टुपुर में दुबारा लॉटरी कराने की माँग
● नर्सरी के 200 सीटों पर मात्र 23 सीटों पर सामान्य बच्चों का दाखिला लेने पर जताया विरोध
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद ने बिष्टुपर स्थित डीएवी स्कूल में पिछले दिनों संपन्न हुए लॉटरी को निरस्त करने की माँग की है। सोमवार को इस आशय की शिकायत करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने ज़िले के शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह को माँग पत्र सौंपा। शिकायत में डीएवी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रज्ञा सिंह एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों पर नर्सरी लॉटरी में भेदभाव करने और सीटें बेचने का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि स्कूल के नर्सरी कक्षा के 200 सीटों में से मात्र 23 सीटों पर सामान्य बच्चों का लॉटरी के तहत चयन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मैनेजमेंट कोटा, स्टॉफ कोटा, सिबलिंग कोटा, कंपनी कोटा समेत अन्य कई प्रकार के कोटा निर्धारित कर सामान्य श्रेणी के बच्चों का दाखिला वंचित रखा जा रहा है। वहीं पैसों की लेनदेन भी चरम पर है। कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा सीटें बेची जा रही है। भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद के अनुसार स्कूल की प्राचार्या एवं प्रबंधन ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 ( समानता का अधिकार ) का हनन किया है तथा सीबीएसई के संबद्धता नियमावली और आरटीई प्रावधानों का भी उल्लंघन हुआ है। इस मामले में की लिखित शिकायत करते हुए माँग किया गया कि स्कूल द्वारा कराए गए लॉटरी को अवैध करार देते हुए पुनः नए सिरे से लॉटरी संपन्न कराई जाए जिसमें केवल गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के 25% आरक्षित सीटों के अलावे शेष सीटों पर एक समान पारदर्शी लॉटरी कराई जाए। इस मामले की शिकायत ई-मेल के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड के नेशनल हेड समेत केंद्रीय एवं राज्य मानव विकास संसाधन विभाग को सौंपते हुए कार्यवाई की माँग की गयी है।
Comments are closed.