जमशेदपुर।
पुरुलिया-झाड़ग्राम से मेमू ट्रेन से एक महिला की खरखाई नदी में कुदने का मामला प्रकाश में आया है। वही इस घटना की सुचना पर टाटानगर जी आर पी प्रभारी दल बल के साथ खऱखाई रेलवे पुल के पास पहुंच कर जांच भी की । लेकिन उन्हे किसी तरह इस सबंध कोई जानकारी नही मिल पाई है।
इस सबंझ मे टाटानगर जी आर पी के थाना प्रभारी एस एन झा ने बताया कि उन्हे सुचना मिली कि आदित्यपुर और टाटानगर स्टेशन के बीच स्थित खऱखाई नदी में पुरुलिया- झाड़ग्राम मेमू ट्रेन से एक महिला कुद गई है। उसी सूचना पर वहां गया । नदी में नहा रहे लगे से इस बारे में जानकारी भी लेकिन किसी ने भी इस तरह की घटना से इनकार किया। उन्होने कहा कि अभी तक इस सबंध किसी भी महिला के लापता होने या ट्रेन से गिरने की शिकायत उन्हे नही मिली है।
Comments are closed.