जमशेदपुर।
सोमवार को जुगसलाई राखर मैदान के पास आदित्यपुर –टाटानगर डाउन रेलवे ट्रैक पर लगभग 26 से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है उस युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जें मे ले लिया है। शव की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव के पॉकेट से स्टेशन पार्किंग का पर्ची,एक मोटरसाइकिल की चाभी,एक माचिस बरामद हुआ। वही पुलिस ने पर्ची के आधार पर युवक के मोटरसाइकिल को टाटानगर स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। फिल्हाल युवक के शव को एम जी एम पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है।
Comments are closed.