जिम्मेदारी का एहसास कराने हेतु 26 लोगों को किया गया सांकेतिक जुर्माना
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस की राजस्व एवं स्वच्छता से जुडी टीमों ने साकची के व्यावसायिक इलाके में दोपहर एक बजे से दो बजे तक एक घंटा जागरूकता अभियान चलाया। जहाँ एक ओर व्यवसायियों से कहा गया कि जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं हैं वे आवेदन कर दें और जिनके पास लाइसेंस है फिर भी नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं वे नवीनीकरण करवा लें। बताया गया कि इसके लिए उन्हें अक्षेस कार्यालय आने की भी जरूरत नहीं हैं, अब ऑनलाइन मोड से घर बैठे वे लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. लाइसेंस शुल्क भी कम कर दी गयी है, उक्त शुल्क क्षेत्रफल के आधार पर 300 रुपये से लेकर अधिकतम 2500 रुपये के बीच निर्धारित है। इस बीच जिन दुकानदारों ने अपने सामने कूड़ा फैलाया हुआ था उन्हें हिदायत देते हुए स्वच्छता का ख्याल रखने को कहा गया।
किया गया सांकेतिक जुर्माना
ट्रेड लाइसेंस में अनियमितता मिलने या फिर दुकान के इर्द गिर्द जान बूझ कर की गयी गंदगी पाए जाने पर 26 लोगों को सांकेतिक जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की राशि 200 रुपये से लेकर 500 रुपये के बीच बसूली गयी।
राजस्व टीम का नेतृत्व एम.के.एल. दास तथा स्वच्छता जागरूकता टीम का नेतृत्व सिटी मैनेजर शकील अनवर मेंहदी ने किया।
Comments are closed.