जमशेदपुर।
तीन तलाक़ के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले से आधी आबादी (महिलाओं) को पूरा हक़ हासिल हुआ। कहा कि ट्रिपल तलाक के चलते मुस्लिम महिलाओं ने लम्बे अरसे तक दर्द झेला है किंतु अब कोर्ट ने महिलाओं के इस दर्द को समझकर फैसला दिया है। भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि सरकार एक सा कानून बनाएगी जिससे देश को एकसूत्र में बांधने का संदेश मिले। कहा कि समानता के अधिकार तथा माननीय प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के विज़न के निमित यह निर्णय अति अनिवार्य था। अब ‘सलमा’ और ‘सरिता’ में समानता आएगी तथा न्याय सबों को मिलेगा और इतिहास के पन्नो में दफ़न हो जाएगा तीन तलाक।
Comments are closed.