जमशेदपुर।
सरायकेला जिले के सदर थाना क्षेत्र के नृपराज जमा दो उच्च विद्यालय के सामने मुख्य सडक पर बुधवार का दोपहर एक ट्रक एवं आटो की सीधी टक्कर में घटना स्थल पर ही आटो के एक यात्री बबलू सिंह की मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में उनकी पत्नी कल्पना देवी तथा दो वर्षीय पुत्र पिं्रस गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आटो के चालक मो खुषीद भी जख्मी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो के परखच्चे उड गये। जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभार बिनोद कुमार तत्काल वहां पहुंचे तथा जख्मियों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये जमशेदपुर ले जाने के क्रम में दो वर्षीय प्रिंस की भी मौत हो गयी बताया जाता है कि कल्पना देवी की हालत भी गंभीर बनी हुयी है। सदर अस्पताल में आटो चालक का इलाज जारी है उसके हाथ एवं पांव में कई स्थानों पर फैक्चर हो गये हैं। सदर अस्पताल में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जलेष कवि के साथ दर्जनों युवक पहुंच कर जख्मियों की तीमारदारी में स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ बंटाते नजर आये। जिला रेड का्रस सोसाइटी के कार्यालय सचिव भी तत्काल सोसाइटी के एंबुलेंस के साथ पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू सिंह कोलकाता में कार्यरत थे तथा परिवार के साथ वह सरायकेला पीएचइडी कालोनी अपले ससुराल आ रहेे थे। सीनी रेलवे स्टेशन से आटो लेकर सरायकेला आने के क्रम में यह दुर्घटना हुआ। आटो को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी वीआइपी आवास जाने की लिंक रोड पर कुछ दूर जाकर पलट गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कालेज की ओर से अचानक मुख्य सडक पर आये एक बाईक को बचाने के क्रम में आटो अनियंत्रित हो गया तथा सामने से आ रही ट्र्र्र्र्र्रक उसे रौंद डाली। उल्लेखनीय है कि टेलिफोन एक्सचेंज एवं उच्च विद्यालय के चारदीवारों के कारण कालेज की सडक एक संकरी गली सी नजर आती है जिसके कारण अचानक उक्त सडक से मुख्य सडक तक कोई वाहन, बाईक या साइकिल के आ जने से इस प्रकार की छोटी छोटी दुर्घटनाएं निरंतर होती ही रहती है। कुछ लोगों द्वारा यह मांग की गयी थी कि एक्सचेंज एवं विद्यालय के उक्त कोने वाने स्थान पर चारदीवारी के स्थान पर लोहे के ग्रिल या अन्य किसी प्रकार की घेराबंदी की जानी चाहिए ताकि सडक से आवागमन करने वालों को भी कुछ दूरी से मुख्य सडक की स्थिति की जानकारी हो सके।
Comments are closed.