जमशेदपुर।
● सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन तक दो सत्रों में होगी बैठक
● प्रथम सत्र में मुख्यमंत्री एवं सांसद करेंगे संबोधित
रविवार को भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक टेल्को के श्रीराम मंदिर हॉल में आयोजित होगी। इसके निमित शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के साकची स्थित कार्यालय में तैयारी बैठक संपन्न हुई जिसमें बतौर मुख्यातिथि जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे। भाजपा के जिला पदाधिकारियों एवं जिला निवासी प्रदेश पदाधिकारियों समेत कार्यसमिति सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर विमर्श हुआ। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और जनहित के मुद्दों पर भी चर्चाएं हुई तथा सरकारी योजनाओं से आमजनों को लाभांवित करने को लेकर पार्टी स्तर की तैयारियों पर भी विचार हुआ। इस दौरान सभी मण्डलों के बूथ संरचनाओं और भवन प्रमुखों के संदर्भ में भी जिला प्रभारी ने आवश्यक रिपोर्ट लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे। कहा कि दो सत्रों में आयोजित उक्त बैठक के प्रथम सत्र में सीएम के अलावे जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक मेनका सरदार विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वहीं भोजन अवकाश के उपरांत दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होने वाले दूसरे सत्र की बैठक में मुख्यरूप से जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार मौजूद होंगे। बताया कि बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री भी उपस्थित होगी। इस दौरान पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। इसके निमित शनिवार को जिला कार्यालय में संपन्न बैठक को जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा द्वारा किया गया। मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत जिला के प्रभारी सत्येंद्र कुमार,प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुल्क,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामबाबु तिवारी,मिथिलेश सिंह यादव,रमेश हांसदा,जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,चितरंजन मिश्रा,संदीप मिश्रा,बारी मुर्मू,सत्यप्रकाश सिंह,जिला महामंत्री अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता, जिला मंत्री राकेश सिंह,पुष्पा तिर्की,अरुण मिश्रा,सुनील बारी,जिला कोषाध्यक्ष विमल जालान, जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद,दीपक पारीक,कार्यालय प्रभारी परेश मुखी,भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा,महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह,अनुसूचित जनजाति मोर्चा काजु शांडिल,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विमल बैठा,पिछड़ा जाती मोर्चाध्यक्ष गोपाल जैसवाल,किसान मोर्चा अध्यक्ष,सोशल मीडिया संयोजक विक्रम चंद्रकार समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.