जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड में तेज रफ्तार से आर रही एक टेलर की चपेट में आने से बाईक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानिय लोगो ने बाईक सवार को एम जी एम अस्पताल ले गया।जहां उसकी स्थिती गंभीर देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वही इस घटना के विरोध में स्थानिय लोगो ने स़ड़क जाम कर दिया। बाद मे डी एस पी (पटमदा) और उलीडीह थाना प्रभारी के द्वारा आश्वसन के बाद जाम करने वाले लोग हटे।
Comments are closed.