जमशेदपुर।
जादुगोड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा के पास टेलर की चपेट में आने से मामा- भांजी की मौत हो गई। वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कें लिए युसिल अस्पताल मे रखवा दिया है।मृतका की पहचान जादुगोड़ा के माटीगोड़ा के रहने वाले वीर सिहं(24) और इसकी भाजी काजोल सिह(13) के रुप में की गई। बताया जाता है कि मृतक वीर सिहं अपने स्कूटी से ईचरा जनवितरण प्रणाली की दुकान चावल लाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी टेलर की चपेट मे आ गई। जिसकारण दोनो की मौत हो गई। वही स्थानिय लोगो की मदद से मृतका के परिजनो को साढे दस हजार रुपया दिया गया।
इस सर्दभ में डी एस पी (मुसाबनी) अजीत विमल ने बताया कि जादुगोड़ा चौक के पास टेलर की चपेट में आने से मामा- भांजी की मौत हो गई। पुलिस ने टेलर को जब्त कर लिया है। और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतका के परिजनो को तत्काल प्रभाव से स्थानिय लोगो की ओर से साढे दस हजार राशी दिया गया है। और सरकार की ओर से जो मुआवजा राशी है उसे परिजनो को दिया जाएगा।
