जमशेदपुर।
पुलिस के लाख कोशीशो के बावजुद शहर मे अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात अपराधियो ने टेम्पो चालक के वेश मे करीब घर जा रहे एकछात्र के साथ लुटपाट की। वही इस घटना के विरोध में छात्र और उसके परिजनो सहित साकची कोर्ट गोलचक्कर के पास जमकर बवाल किया। बाद मे एस पी सिटी के मध्यस्था के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी अनुसार मानगो के रहने वाले हरिश अग्रवाल कोलकोत्ता के संतजेवयिर कॉलेज में पढाई करता है। कल रात हरीश कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने घर आने के लिए हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन आया । वहा से वह ऑटो मे बैठकर साकची गोलचक्कर के पास पहुंचा। वहा से वहा दुसरे ओटो में सवार हो कर मानगो अपने घर जाने के लिए सवार हुआ। उस ऑटो में पहले से एक लड़का आगे बैठा था। ऑटो जैसे ही साकची कोर्ट गोलचक्कर के आगे बढा तो मैरिन ड्राईव वाले सड़क के पास ऑटो के आगे बैठा लड़का छात्र हरीश के बगल मे बैठ गया। और छात्र को धारधाड़ हथियार सटाकर पांच हजार नगद, ए टी एम कार्ड.टैब और बैग को लूट लिया। उसके बाद पूलिस को बताने पर जान से मारने की घमकी देकर ऑटो चालक फऱार हो गया। वह साकची के मैरिन ड्राईव के गोलचक्कर के पास से गुजर रहे सिटी पेट्रोलिंग का गाड़ी में बैठे जवानो को दी। लेकिन उऩ लोगो ने इनकी बातो को अनसुना कर दिया। तब तक छात्र के परिजन कई लोगो के साथ घटनास्थल पहुंच गए।और लूट के आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ पेट्रोलिग पार्टी पर कार्रवाई की मांग कर स़ड़क पर हंगामा करने लगे। हंगामा करने वाले लोगो का आरोप है कि पेट्रोलिंग पार्टी सजग रहती तो शायद ऑटो चालक पकड़े जाते । वही छात्र के परिजनो का हंगामा बढता देख सिटी एस पी घटना स्थल पहुंचे। उन्होने छात्र और उनके परिजनो को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सारे आरोपी पुलिस के घेरे में होगे। तब जाकर मामला शांत हुआ।
Comments are closed.