जमशेदपुर।
सिहभुम चैंबर आफ कार्मस का चुनाव की तिथी जैसे जैसे नजदीक होते जा रही है वैसे वैसे यह चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है। टीम परिवर्तन इस बार चुनाव में कुछ भी खामिया नही ऱखना चाहती है। इस कारण चैबंर के हर सदस्यो से मुलाकात कर अपने पक्ष मे मत करने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में टीम पूर्ण परिवर्तन द्वारा साकची बाजार पहुंचकर सदस्यों से मुलाकात कर आर्शीवाद लिया । कई लोगों ने सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना द्वारा दिये गये बयान पर आपत्ति भी दर्ज कराई
साकची बजार के लोगों ने अपनी समस्या बतलाई कि बाजार के मध्य एक भी ए टी एम नहीँ है , ग्राहकों व दुकानदारों को दूर जाना पड़ता है । टीम परिवर्तन की ओर से विमल रिँगसिया ने वादा किया कि इसके लिये बेँको से सम्पर्क कर यथाशीघ्र इस कार्य को निष्पादित किया जायगा ।
दुकानदारों ने यह भी कहा कि अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही अचानक होती है । परिवर्तन टीम की ओर से आलोक चौधरी और प्रभाकर सिंह ने कहा कि वे लोग प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि प्रशासन सभी दुकानों की सीमा निर्धारित कर दें , अतिक्रमण को चिन्हित कर दें । फ़िर यदि चिन्हित तय सीमा के बाहर जाकर कोई अतिक्रमण करता है तो प्रशासन कारवाई हेतू स्वतंत्र है। किंतु बिना सीमांकन एवं बिना सूचना के पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कोई भी सरकारी पदाधिकारी कार्य करेगा तो टीम परिवर्तन उसका पुरजोर विरोध ही नहीँ आंदोलन भी करेगी ।
पुनीत काँवटिया ने कहा कि चेम्बर व्यवसायियों का है और व्यवसायियों के लिये है ।
टीम परिवर्तन के लोगों में आलोक चौधरी , पुनीत काँवटिया , प्रभाकर सिंह , विमल रिँगसिया , सी ए पवन अग्रवाल , नन्दकिशोर अग्रवाल , प्रकाश खेमानी , विमल दवे , कृष्णा भालोटिया , संदीप मुरारका , सी ए नन्दन जालूका , अजय अग्रवाल , विनोद अग्रवाल शामील थे ।
Comments are closed.