गरमीभर घर मे ही रहे, होमवर्क को पुरा करें : उर्मिला सामाद
जमशेदपुर :।
पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत अंतर्गत तारा पब्लिक स्कूल हाता में शनिवार को क्विज एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद के हाथों पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर श्रीमती सामाद ने बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे इस तरह केप्रतियोगिता में भाग लेते है, तो उनके बौधिक विकास होता है. शनिवार सेस्कूल में गरमी छुट्टी हो जा रहा है. इस गरमीभर बच्चे धूप मे नहीं निकलेऔर स्कूल द्वारा दिये गये होमवर्क में नियमित रूप से पुरा करें. इस अवसरपर विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्र ने 15 मई से तीन जुन तक गृष्मावकाश देने की घोषणा किया. इस अवसर पर सुक्रा सिंह सरदार, राजकुमार मार्डी,मानस शर्मा, अंबुज प्रमानिक, सपन पात्र, संजीव कुमार, हेमंती माहली,
अनीता बारला, बविता टुडू, कहकसा जैनी आदि उपस्थित थे.
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी
क्विज प्रतियोगिता
1) प्रथम पुरस्कार शंकर सिंह सरदार,
2) द्धितीय पुरस्कार अजय सोरेन
3) तृतीय पुरस्कार राहुल सिंह सरदार
कविता प्रतियोगिता
कक्षा नर्सरी
1) प्रथम पुरस्कार डोली सोरेन,
2) द्धितीय पुरस्कार सोनु मंडल,
3) तृतीय पुरस्कार अनिमेश मंडल,
कक्षा- एलकेजी में
1) प्रथम पुरस्कार हिमानी राम,
2) द्धितीय पुरस्कार आकाश महतो,
3) तृतीय पुरस्कार दिपीका सरदार
कक्षा यूकेजी
1) प्रथम पुरस्कार बरखा मंडल,
2) द्धितीय पुरस्कार रोशनी हेंब्रोम
3) तृतीय पुरस्कार प्रकाश दे
Comments are closed.