जमशेदपुर,।
चक्रधरपुर मंडल के 28 रेल कर्मचारियों को ड्यूटी में बेहतर प्रदर्शन (यात्रियों की मदद व सुरक्षा करने) के लिए दक्षिण-पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने मंगलवार को पुरस्कृत किया। रेलवे सप्ताह के तहत गार्डेनरीच में समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें चक्रधरपुर मंडल के दोनों डीआरएम (राजेन्द्र प्रसाद पुराने और नए क्षत्रशाल सिंह) व सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश भी शामिल हुए। रेल जीएम से पुरस्कार लेने वालों में टाटानगर व आदित्यपुर के कर्मचारी भी शामिल हैं।
वाणिज्य शिल्ड: रिकार्ड ढुलाई और विभिन्न स्त्रोत से राजस्व बढ़ाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य शील्ड मिला है। पांच अप्रैल को ही पुरस्कार पाने वालों के साथ शिल्ड की घोषण हुई थी।
विकास-लालचंद पुरस्कृत: टाटानगर के लाइन टिकट निरीक्षक विकास कुमार व लालचंद यादव को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मदद के लिए पुरस्कृत किया गया है। इन्होंने ट्रेन से सूचना भेजकर टाटानगर रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को स्टेशन बुलवाया। इससे महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जो आज भी स्वस्थ है।
इन्हें मिला पुरस्कार: विभिन्न विभागों के आशुतोष प्रसाद सिंह, प्रशांत कुमार, केसी एक्का, एजी आनंद, ए. मोहन, हेमंत कुमार महापात्रा, असीम नाग, आरआर सिंहा, प्रवीण नायक, रामपूजन सिंह, शंभूनाथ प्रधान, केसी महतो, ललीत मोहन मोहंती, जीवी राजू, आरवी सिंह, प्रशांत मंडल, कलेरा पूर्ति, श्रीकांत मोहंती, सेदम मांझी, अदित प्रसाद, पुलक विश्वास, सुंदर कुमार, राकेश कुमार रॉय, रंजीत कुमार और एनएस सिंह को भी पुरस्कार मिला है।

