जमशेदपुर।
सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित टाटा ग्रोथ कंपनी के गेट के सामने अपने लंबित बकाया वेतन सहित अन्य मांग को लेकर परिवार के साथ अनिश्चीत कालीन घरना दे रहे टायो कर्मी पर देर रात सरायकेला पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया । लाठी चार्ज का नेतृत्व सरायकेला के एस डी पी ओ अविनाश कुमार और जिला मुख्यालय डी एस पी दीपक कुमार के द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान कई कर्मचारी भी घायल हुए है वही लाठी चार्ज के दौरान विरोध स्वरुप कर्मचारियो के द्वारा पत्थर फेकने पर कुछ पुलिस कर्मी भी घायल भी हुए है।सभी घायलो को ईलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैंटीन कर्मयों को नही घुसने देने मामला बिगड़ा
बताया जाता है कि रात के साढे ग्यारह बजे दो कंपनी के कैटीन कर्मचारी कंपनी अंदर जाने लगे। धऱना दे रहे कर्मचारियों ने उन्हे अंदर जाने से रोका । वहां मौजुद पुलिस अधिकारीयों ने कर्मचारियों ने उन्हे जाने के लिए धरना दे रहे कर्मचारी को कहा । लेकिन उन लोगो ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसके बाद स्थिती बिगड़ता देख पुलिस पदाधिकारीयों ने पहले माईक के माध्यम से चेतावनी देते हुए हट जाने को कहा फिर भी वे लोग नही हटे तो उन पर पानी की बौछार की गई। और अंत मे लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा गया।
एक साल से बंद है कंपनी
टायो कंपनी पिछले एक साल से घाटा होने के कारण प्रबंधन के द्वारा इसे बंद करने की घोषणा कर दी गई है। और जबरदस्ती कर्मीयों से बी आर एस लेने को कहा गया था लेकिन कई कर्मचारियो बी आर एस लेने से इनकार कर दिया था। इधर कंपनी प्रबंघन ने जिसने बी आर एस नही लिया उसे विगत 7-8 माह से वेतन देने बंद कर दिया था। इससे कारण उनके परिवार मे भुख से मरने की स्थिती उत्पन्न हो गई है। उसी क्रम में अपनी पुरानी मांग के साथ साथ पुन सुनोयोजित करने की मांग को लेकर कंपनी गेट के सामने परिवारे के साथ अनिश्चीत कालीन धरने पर बैठे थे। चुकि उस कंपनी परिसर में टाटा ग्रोथ शाप की कंपनी भी है तो उन लोगो को भी कंपनी के अंदर जाने से रोका जा रहा था । उसी क्रम मे कल रात के 12 बजे के बाद कंपनी के गेंट के सांमने बैठे कर्माचरियो पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया।
Comments are closed.