जमशेदपुर।
टाटा स्टील ने आज वर्क्स के अंदर स्थित स्टीलेनियम हॉल में एथिक्स माह, 2015 का समापन समारोह आयोजित किया। इसके साथ ही नैतिकता माह पूरा हो गया। इस पूरे माह के दौरान ईमानदारी, एकता, उत्कृष्टता, समझदारी एवं जिम्मेवारी जैसे मूल्यों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। ये टाटा समूह के बुनियादी मूल्य हैं, जिन्हें पूर्व चेयरमैन जे आर डी टाटा ने प्रवर्तित किया था।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री टी वी नरेन्द्रन, एमडी, टाटा स्टील, इंडिया एवं साउथ ईस्ट एशिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन थे।
प्रत्येक वर्ष जुलाई माह को एथिक्स माह के रूप में मनाया जाता है। टाटा स्टील की इसी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए पूरे माह नैतिकता पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें शामिल थे पोस्टर प्रतियोगिता, स्किट, क्विज, डिबेट, राउंड टेबल विचार–विमर्श आदि। इन कार्यक्रमों में सभी लोकेशनों के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत में टाटा स्टील के डिपार्टमेंटल एथिक्स को–ऑर्डिनेटर्स ने श्री नरेन्द्रन एवं श्री आर रवि प्रसाद को नैतिकता शपथ बोर्ड भेंट किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मौके पर, टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट एवं ओएमक्यू द्वारा दो स्किट (नाटिकाएँ) मंचित किये गये।
इस मौके पर अपने संबोधन में श्री नरेन्द्रन ने कहा, ‘टाटा स्टील में नैतिकता या एथिक्स पिछले 100 से भी ज्यादा वर्षों से कर्मचारियों के नैतिक आचरण एवं कंपनी की गहरी प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। हमारे कर्मचारी जिन मूल्यों का अनुपालन करते हैं, उनका पूरी कंपनी के व्यवसाय पर भी गहरा असर पड़ता है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम कंपनी की नैतिक जिम्मेवारियों के निर्वाह में अपने मूल्यों से कोई समझौता न करें।‘
श्री आर रवि प्रसाद ने भी कर्मचारियों को नैतिक आचरण हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि नैतिकता को व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण गुण के रूप में अपने आचरण में ही शामिल कर लेना चाहिए। इस मौके पर जमशेदपुर में पदस्थापित टाटा स्टील समूह की विभिन्न कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के अतिरिक्त कंपनी के वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
Comments are closed.