जमशेदपुर ।
टाटा स्टील द्वारा जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा को उनके 111वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर विभिन्न लोकेशन पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सोनारी एयरपोर्ट
जे आर डी टाटा और उनके उड़ान भरने के शौक पर इस अग्रणी उद्योगपति के दर्शन को दिखाते एक थीम आधारित प्रदर्शनी का टाटा स्टील एविएशन विभाग की ओर से सोनारी एयरपोर्ट पर आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में एक एयरो माडलिंग शो और एयरक्राफ्ट की प्रदर्शनी भी शामिल थी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रुचि नरेंद्रन ने इन महापुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “जे आर डी टाटा ने असंख्य लोगों के जीवन को प्रभावित किया और उन्होने टाटा घराने के सिद्धांतों एवं दर्शन को अपने आदर्शों एवं जीवन से निरूपित किया। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम सब समूह के प्रति उनके कठिन श्रम एवं समर्पण से लाभान्वित हुए। हमारे विभिन्न लोकेशन्स में आयोजित क्रियाकलाप और कार्यक्रम जेआरडी टाटा, जो कि हमारे देश के एक महान दूरद्रष्टा थे,को एक छोटी सी श्रद्धांजलि हैं।”
जे आर डी टाटा इंटर स्कूल क्विज
एक वार्षिक इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन माईकल जान आडिटोरियम, जमशेदपुर, में किया गया। कुल 30 स्कूलों और 250 छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। क्विज का संचालन ग्रे कैप्स एजेंसी के श्री लायड सालडान्हा ने किया। लोयोला स्कूल के जयंत कृष्णा और शुभोजित महतो ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजेंद्र विद्यालय के कौतुक राज और सलमान खान एवं एसडीएसएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के असित कुमार और आर्यन कुमार ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति रुचि नरेंद्रन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
खेल विभाग
टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन श्रेणियों-जूनियर ब्वाय्ज, सीनियर ब्वाय्ज, जूनियर गर्ल्स और सीनियर गर्ल्स-के अंतर्गत एक क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया। सभी प्रतिभागी टाटा स्टील एवं जोग्गा स्कूलों के कर्मचारी थे। इस कार्यक्रम में 6000 से ज्यादा स्कूली बच्चों और 125 टाटा स्टील कर्मचारियों ने भाग लिया। जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कांपलेक्स में एक इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कलिंगानगर में टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए 28 और 29 जुलाई, 2015 को टेबल टेनिस और कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
सेंटर फॉर एक्सेलेंस में जेआरडी टाटा के जीवन पर प्रदर्शनी
जे आर डी टाटा के जीवन और समय पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन सीएफई में 29 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आमलोगों लिए प्रत्येक दिन 9 बजे सुबह से लेकर 5 बजे शाम तक चलेगी।
Comments are closed.