जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के कांग्रेस के अध्यक्ष विजय खां के आवासीय कार्यलय में टाटा मोर्टस के नर्सरी मे हटाए जा रहे मजदुरो के लेकर एक औपचारिक बैठक हुई। जिसमें टेल्को स्थित टाटा मोर्टस के नर्सरी के कर्मचरियों और मजदूरों को जबरन बैठा दिया जा रहा है। जिनमें से काफी मजदूर 20 -25 वर्षो से इस नर्सरी में लगातार काम कर रहें हैंष उन्हें भी प्रबंधन के द्वारा बैठा दिया गया है। नर्सरी में मौजुद मुंशी और ठेकेदार का व्यवहार वहा काम करने वाले मजदुरो के साथ ठीक नही रहता है। इस कारण वहां करने वाले मजदूरों को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है।
इस मामले को लेकर इंटक नेता विजय खां ने मौके पर प्रबंधन कमेटी से बात की और उन्होंने कहा कि सभी को वापस काम पर बुलाया जाए नहीं तो बडा आंदोलन का रूप धारण किया जाएगा।मौके पर गायत्री दास,सौरभ झा,बब्लू झा ,संजय घोष,झूमपा सोय के अलावा टेलको नर्सरी के 50 से भी ज्यादा मजदूर शामिल थे।।
Comments are closed.