जमशेदपुर ।
टाटा मेन हॉस्पीटल ने आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। श्री सुनील भास्करन, वीपी, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डॉ. राजन चौधरी, जीएम, मेडिकल सर्विसेज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
श्री भास्करन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्सें को ‘नर्स दिवस’ की बधाई दी। श्री चौधरी ने अपने संदेश में नर्सों को प्रेरित किया। नर्सों के प्रोत्साहन के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फैकल्टी के साथ टीएमएच के डॉक्टरों की पूरी सीनियर फैकल्टी कार्यक्रम में उपस्थित थी।
श्रीमती मेरीकुट्टी बाबू, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट ने कार्यक्रम के आरंभ में सभी नर्सों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए टीएमएच में नर्सिंग सेवाओं को पुख्ता करने में प्रबंधन के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
टीएमएच के नर्सों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर नर्स दिवस का जश्न मनाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली नर्सों को पुरस्कार दिया।
ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आधुनिक नर्सिंग की प्रणेता और संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज ने इस वर्ष इस दिवस का थीम ‘नर्सेज : अ वॉयस टू लीड-अचीविंग द सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स’ रखा है। इसका उद्देश्य नर्सिंग को लेकर जागरुकता पैदा करना और आम लोगों व नीति निर्धारकों को बताना है कि सस्टेनेबल विकास के लक्ष्य क्या हैं और क्यों आवश्यक हैं। इसके अलावा, इन लक्ष्यों को हासिल करने में किये गये प्रयास को सम्मानित करना भी इसका अन्य उद्देश्य है।
Comments are closed.