जमशेदपुर।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को सी बी आई कोर्ट के द्वारा यौन शौषण के मामले में दोषी पाए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में फैले हिंसा के बाद ट्रेन सेवा अस्त व्यस्त हो गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलवे ने कई ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया है। इसका असर टाटानगर से खुलने वाली और आने वाली ट्रेनो पर भी पड़ा है।
एस ई रेलवे ने शनिवार को टाटानगर से खुलने वाली जम्मुतवी -टाटानगर एक्सप्रेस और सबंलपुर से खुलनेवाली संबलपुर-जम्मुतवी लिंक एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया है। इसको लेकर रेलप्रशासन के द्वारा अधिसुचना जारी करदी गई है।
इसके अलावे टाटानगर आनेवाली 25 अगस्त को दो डाउन ट्रेनों को रद्द करने का आदेश हुआ है। इनमें अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग और जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं। इससे शनिवार रात में जालियांवाला बाग व रविवार की सुबह जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आएगी। इन ट्रेनों का फेरा रद्द होने से टाटानगर से भी एक दिन दोनों ट्रेनों के खुलने की उम्मीद नहीं है। इधर, दो दिनों से देर चलने की वजह से शुक्रवार को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस दोपहर 2.50 के बदले देरशाम 6.50 बजे खुली।
Comments are closed.