जमशेदपुर।
टाटानगर से खुलकर छपरा को जाने वाली टाटा- छपरा एक्सप्रेस में बम की सुचना पर रेल पुलिस ने पुरी ट्रेन की तलाशी ली। जब ट्रेन वांशिग लाईन पर खड़ी थी तब ही जानकारी पुलिस को मिली कि टाटा- छपरा एक्सप्रेस मे बम रखा हुआ है।जब कुछ ट्रेन में नही मिला तो पुलिस ने राहत की सॉस ली और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस सबंध में बताया जाता है कि टाटा- छपरा एक्सप्रेस वांशिग लाईन पर खडी थी कि पता चला कि उस ट्रेन के किसी डब्बे में बम है उसके बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवान पुरी तरह सतर्क हो गए। टाटानगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह व जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार खोजी कुत्ता एवं मेटल डिटेक्टर लेकर तत्काल वॉशिंग लाइन पहुंचे। दारोगा रामबाबू सिंह ने सुरक्षा जवानों की मदद से एक-एक बोगियों की करीब डेढ़ घंटे तक जांच हुई है। हालांकि की जांच अभियान में कुछ नहीं मिला,इससे सुरक्षा अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। स्टेशन प्रबंधक एचके बालमुचु व पीके विस्वाल समेत अन्य रेल अधिकारी भी जांच के दौरान मौके पर थे।
जांच के दौरान कुछ नही पाया गया तो ट्रेन को सही समय पर प्लेटफार्मं 2में लाकर छपरा के लिए रवाना किया गया।
Comments are closed.