संवाददाता,जमशेदपुर,13 जनवरी
दो दिन पुर्व टाटा –कांड्रा सङक पर सङक हादसा का शिकार हुए दिपक मिश्रा के परिजनो और घक्का मांरने वाले डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक बार फिर पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोगो ने जमशेदपुर से सरायकेला खरसांवा जिला को जोङने वाले खरखाई पुल के पास सङक जाम कर दिया। करीब तीन घंटे के बाद जाम हटाने के लिए पुलिस के द्वारा लाटी चार्ज किया गया । पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने से सङक जाम को हटाया गया ।इस दौरान कई लोगो को हिरासत भी लिया गाया।
तीन धंटे तक आदित्यपुर के चार चार स्थानो मे जाम किया गया
पुर्व नियोजीत कार्यक्रम के अनुसार कई युवाओ ने आज सुबह से आदित्यपुऱ थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक .पान दुकान चौक ,आकाशावाणी चौक के अलावे खरकाई पुल के दोनो पुल को जाम कर दिया । सभी स्थानो मे टायर जला कर मार्ग अवरुद्घ कर दिया गया ।इस दौरान पैदल आने जाने वाले पैदल लोगो को रोका जा रहा था। खास कर इस जाम से बच्चो को अलावे कार्यलय जाने वाले काफी परेशानी होने लगी। तीन घंटे तक लगे जाम से जाम मे फँसे लोग नाराज . जिले के एस पी को फोन किया .लेकिन उधर कोई जाबब नही मिला।
करीब तीन घंटे के बाद जिला पुलिस की टीम वहाँ पहुँची और जाम कर रहे लोगो को समझाया लेकिन वे लोग नही माने ।थक हार कर पुलिस ने बल प्रयोग किया तब जाकर सङक जाम हटाया गया।
क्या है मांग
जाम कर रहे लोगो ने जिला प्रशासन से कटाटा –काड्रा पर भारी वाहनो को रोकने ,मृतक के परिजनो को दस लाख मुआवजा,आरोपी ङंपर चालक और डंपर मालिक की गिरफ्तारी करने की मांग थी।
क्या है मामला
दो दिन पुर्व आदित्यपुर के रहने वाले दिपक मिश्रा का सङक दुर्धटना मे मौत हो गई थी.।इस घटना से बाद स्थानिय लोगो ने टाटा –काड्रा संङक को आकाशवाणी चौक के पास जाम कर दिया था।इस दौरान एक डंपर सहीत 6 ट्रको को भीङ के द्वारा आग लगा दिया गया था।
Comments are closed.