जमशेदपुर।07 दिसबंर(हि.स.)
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बढती यात्रियो की भीड़ को देखते हुए संतरागाछी- पूणे एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। रेलवे ने इस ट्रेन के 13 फेरे दोनो से आवागमन करेगी। रेलवे के दो दिसबंर से 24 फऱवरी(2018) तक प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी से(02822) बनकर शाम के 6.30 में प्रस्थान करेगी। और पुणे मे यह ट्रेन सोमवार की मध्यरात्री 2.45 पहुंचेगी। जबकि पूणे से 4 दिसबंर से 26 फऱवरी(2018) से प्रत्येत सोमवार को (02821) बनकर सुबह 10.30 मे प्रस्थान करेगी। मंगलवार की शाम 6.15 में इसका संतरागाछी आगमन होगा। इस ट्रेन का ठहराव, संतरागाछी. खड़गपुर, टाटानगर. चक्क्रधरपुर, राउलकेला, झारसुगोड़ा, विलासपुर,रायपुर, दुर्ग.नागपुर, भुसावल, कल्याण और पलवेल मे अप और डाउन दोनो दिशाओ मे होगा। इस ट्रेन में 3 ए सी के 8 डब्बे और 2 ए सी के 3 डब्बे का समायोजन होगा। इस ट्रेन की टिकटो की बिक्री 8 नवबंर से शुरु हो जाएगी। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को अतिरीक्त शुल्क भी देना पड़ेगा।
Comments are closed.