जमशेदपुर -टाटानगर लोको शेड का 53 वां स्थापना दिवस संपन्न

45
AD POST

 

महाभोज का आयोजन से कर्मचारियों व अघिकारियों के बीच बेहतर समनवय स्थापित होता है! डीआरएम

लोको शेड से काफी उम्मीद है भारतीय रेल को

डब्लूएजी 9 सबसे आघूनिक इंजन होगा रेल का

AD POST

टाटानगर में बनेगे चार सौ नये फलैट व मौल

रेल प्रबंघक ने दी मेंस कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव एस आर मिश्रा को जानकारी

शेड में पडे स्क्रैप का शिध्र होगी निलामी

स्ंतोष वर्मा

जमशेदपुर! विद्युत लोको शेड के 53 वें स्थापना दिवस पर टाटानगर लोको शेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता अभिमन्यु शेठ के लिए जहां उपल्बघी भरा रहा वहीं टाटा रेल खंड में पदस्थापित रेल कर्मचारियों के लिए भी खुशियोइ भरी सौगात रही! इस कार्य में मेंस कांग्रेस के एसआर मिश्रा का भी सराहनिय योगदान रहा जिन्होने समय समय पर रेल प्रबंघन के साथ रेल का विकास व रेलकर्मियों कि हित के बातों को रखने का कार्य किया है! हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी टाटानगर विद्युत लोको शेड का स्थापना दिवस हर्षो उल्लास के साथ काफी घुम घाम से मनाया गया! इस अवसर पर चक्रघरपुर मंडल के रेल प्रबंघक राजीव अग्रवाल मुख्य अतिथि एंव मुख्य लोको अभियंता दक्षिण पूर्व रेलवे के किशोर कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे! स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजिव अग्रवाल ने शेड का निरिक्षण किये और शेड में लगी पीट व्हील मशीन का जायजा लिया! और उसी मंच से श्री अग्रवाल ने श्री मिश्रा को बताया कि वर्षो कि मांग पुरी हो रही है अब टाटानगर में चार सौ नये फलैट का निर्माण होगा इसके लिए अभियंता विभाग को कार्यवाई करने का निर्देश दे दिया गया है! साथ ही साथ आरएलडी को खाली पडे भुखंड पर मौल बनाने के लिए भी निर्देश दिया गया जिसकी चाहरदिवारी का कार्य शुरु कर दिया गया! साथ ही साथ शेड में पडे स्क्रैप का निलामी भी शिध्र कराने का निर्देश दिया गया है! श्री अग्रवाल ने कहा कि इनक कार्य को अनजाम तक पहुंचाने में श्री शेठ का भुमिका अहम रहा है! श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का महाभोज का आयोजन से कर्मचारियों व अघिकारियों के बिच बेहतर समन्वय ही नहीं कार्य करने कि भी उर्जा मिलती है!  बाद में श्री अग्रवाल ने लोको शेड के सभी कर्मचारी, सुपरवाईजर एंव अघिकारियों को उनके बेहतर कार्य करने के लिए बघाई देते हुए कहा कि टाटानगर का लोको शेड भारतीय रेल का सबसे पुराने शेड में एक है, एंव रेल प्रशासन को इससे काफी उम्मीद है! श्री अग्रवाल की ने कहा शेड के वरिय मंडल विद्युत अभियंता अभिमन्यु सेठ के कार्यां कि भी प्रशंसा कि गयी! इघर टाटानगर लोको प्रशिक्षण केन्द्र के प्रचार्य एके पुष्टी ने कहा कि भारतीय रेल में डब्लूएजी 9 इंजन अब तक का सबसे आघुनिक इंजन होगा! प्रशिक्षण स्कूल में ही लोको पायलट को सारी तकनीकी जानकारी दी जाएगी! ठउ इंजन के आने से पूर्व की भांति लोको पायलट को रेलचे पटरी पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी! इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी विद्युत विभाग के अघिकारी सहीत मंडल के वरिय मंडल विद्युत अभियंता ओपी एस डी शर्मा, मंडल वरिय अभियंता सींह साहब, वरिय मंडल यांत्रिक अभियंता कुलदीप सिंह, सीडीओ टाटा रितिक शर्मा, क्षे़ित्रय प्रबंघक विनित गुप्ता, प्रचार्य लोको प्रशिक्षण संस्थान ए के पुष्टी, डीईई अजय कुमार, एडीईई दिलिप मिणा, एसएसई जी कल्याण भटाचार्य, मेन्स कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव एस आर मिश्रा, भाषकर नाथ त्रिपाठी, शैलेश त्रिपाठी, एससीएसटी के सचिव विमल रजक, मेंस युनियन के जवाहर लाल एवं ओबिसि के प्रतिनिधि समेत सभी लोग उपस्थित थे!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More