जमशेदपुर।
सातवें वेतन आयोग के अनुरुप माइलेज भत्ता सहित अन्य मांगो को लेकर टाटानगर के लोको पायलटो ने आज से भूख हड़ताल में शामील हो गए है। टाटानगर से चलने वाले सभी लोको पायलटो ने आज भूखे रहकर ट्रेन को चलाया। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले आज सुबह 9 बजे से शुरु हुआ यह अंदोलन 19 जूलाई के सुबह तक चलेगा।
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव पारस कुमार ने बताया कि सभी रेलवे जोन के लोको पायलट उपवास में ड्यूटी करेंगे। जो 19 जुलाई सुबह में 09 बजे तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि दक्षिण-पूर्व जोन (चक्रधरपुर, आदित्यपुर, घाटशिला, चांडिल, हटिया, बोकारो, पुरुलिया,मुरी, चाईबासा, रांची, राउरकेला, आद्रा व खड़गपुर मंडल) के पांच हजार से ज्यादा लोको पायलट उपवास में दो दिन भूखे ट्रेन चलाएंगे। उन्होने कहा कि हमलोग ग्रेड पे और माईलेज भत्ता पर सुधार की मांग कर रहे है। उमाशंकर ने बताया कि माईलेज भत्ता नही मिलने से हमलोगो को आर्थिक नुकसान काफी हो रहा है।
Comments are closed.