जमशेदपुर।
बैगलौर मे होने वाले एक दिवसीय मैच (सिमीत ओवर) टुनार्मेट के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई । टीम के कप्तान वरुण एरॉन होगे उन्ही के नेतृत्व में मेहेन्द्ग सिह घोनी मे इस मैच मे खेलेगे। इस सबंध में झारखंड स्टेट किक्रेट एसोसिएशन के सचिव राजेस बर्मा ने बताया कि 10 दिसबंर से 18 दिसबंर तक बैगलौर होने वाले मैच मे झारखंड टीम के लिए वरुण एरॉन को कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यीय टीम मे एम एस सिह घौनी के अलावे सौरभ तिवारी भी शामील है । इसके अलावे सुमीत कुमार , इशांक जग्गी , आनन्द सिंह , कुमार देवव्रत ,कौशल सिह ,राहुल शुक्ला , शहनवाज नदीम , सोनु सिह , मोनु कुमार, एस पी गौतम , अंकित देवास और जसकरण सिह को चुना गया है। इस सिरीज के जीतने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम की इंट्री होगा।
2007 के बाद एम एस धौनी का घरेलु मैच के लिए प्रर्दापण हो रहा है।
Comments are closed.