संवाददाता,जमशेदपुर ,03 मार्च –

शार्ट फिल्म फेस्टिवल २०१५ के लिए साहू प्रोडक्शन की फिल्म “चेतना” बन कर तैयार है १४-१५ मार्च को होने वाली झारखण्ड शार्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्म चेतना शामिल होने जा रही है फेस्टिवल में भारत के कई जगहों से फिल्म आ रही है जिसे जमशेदपुर के एस एन टी आई में प्रदर्शित किया जायेगा
फिल्म की स्टोरी एक बलात्कार पीड़ित लड़की पर आधारित है फिल्म की खास बात यह है की माँ की भूमिका विमेंस कॉलेज की सिक्छा संकाय (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर ) त्रिपुरा झा जी है इन्होने समाज को नयी दिशा देने के लिए फिल्म को चुना और अच्छी भूमिका अदा की , फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक बिष्णु साहू और सह निर्देशक में आशीष पट्टनायक है फिल्म में ऋतू झा, प्रीती तिवारी , आस्था ,राहुल ,दीपक , सौरव, ऋतिक , प्रिंस ने अहम किरदार निभाए है फिल्म की स्टोरी राजेश कैबरता की है